...

2 views

महावीर के वचनों को जीवन में पालन करना।
कुछ बातें तुम्हें सुनानी है कुछ बातें तुम्हें बतानी है।
जन्मदिन है आज वीर का उनके उपदेश बतानी है।

कभी न झूठ बोलो तुम, सदा सच्च ही बोलो तुम।
बोलना जब चाहो तुम पहले शब्दों को तोलो तुम।

सदा सत्य के पथ चलो तुम चाहे दिन हो या रात।
कभी न करना तुम किसी से किसी की बुरी बात।

मीठी वाणी बोलना वीना सा सबका मन मोहना!
गलती कर जाओ तो माफी मांग के मुक्ति पाना।

रखो सबसे प्रेम भाव छोड़ो सबपे अपना प्रभाव!
महावीर के उपदेशों का तुम सब पर छोरो छाँव।

क्षमा से बड़ा उपहार नहीं इससे बड़ा संस्कार नहीं।
प्रेम, सत्य, अहिंसा के बिना ज़िंदगी गुलजार नहीं।

कभी न हिंसा किसी पे करना मिलजुल कर रहना!
छोड़ो सारे वैर-विरोध मन में कभी ना क्रोध लाना।

सत्य अहिंसा अपरिग्रह अचौर्य ब्रह्मचर्य को मानना।
स्वामी महावीर के वचनों को जीवन में पालन करना।
© महज़