...

2 views

Jiv Hatya Paap Nahi MahaPaap hai
करके बेजुबान की हत्या
वो खुद को बहादुर बताते है
और अपनी बहादुरी की तारीफ तो ऐसे करते है
की क्या मस्त टेस्ट था उसका मजा आ गया
कह कह कर उस जीव के स्वाद को याद करते है
इनकी नजरो में बेजुबान जीवो को मारना
और फिर उनको सिर्फ अपने स्वाद के लिए खा लेना
इनके लिए बड़े गर्व की बात है
इसलिए हर जगह अपना बखान करते है
भले ये समझे खुद की नजरो में खुद को बहादुर
पर उस भगवान की नजरो में ये कायर बुजदिल कहलाते है
इनको जब मना करो की मत खाओ जीवो को
बंद कर दो इन बेजुबान की हत्या करना
अरे हम इनको खायेंगे नही तो
फिर इनकी आबादी बढ़ जायेगी
पर ये भी भूल जाते है की आबादी तो इनकी भी बढ़ रही है
और एक दिन ऐसा आएगा की हर बेजुबान जीव को
मारने वाले को इस धरती पर ही नर्क नजर आएगा
वो मांगेगे उस भगवान से अपनी मौत की भीख रो रो कर
नही बेटा तेरी आबादी भी बढ़ गई है
ऐसा कहेंगे भगवान भी हंस हंस कर
जैसे कोरोना आया था तो सबने
अपने भगवान को याद किया था
हमे बचा लो बचा लो भगवान ऐसी फरियाद किया था
पर फिर भी ये उस कोरोना से भी नही सीखा की
जीव हत्या पाप है सबसे बड़ा महा पाप है

#writcopoem #deadsoul #lifelesson
© Nishu