...

2 views

मैं और तुम
पहले कभी हम हुआ करते थे आज मैं और तुम हो गए है
जिंदगी की इस रफ्तार में हम कहीं गुम से गए है देखो ना आज हम मैं और तुम हो गए हैं
कुछ बाते सच लगती थी उस वक्त लेकिन अब वो भी वहम सी लगती है,कभी इतने तन्हा नहीं थे जितने आज हो गए है,
देखो ना आज हम मैं और तुम हो गए है
क्या कहूं अब बाते ही कहा होती है हम दोनो के दरमियान,जो होती थी पहले
वो रिश्ता शायद पहले जैसे ना रहा,लेकिन आज भी तुम वही हो मेरे लिए ,लेकिन शायद मैं अब वही नहीं रही तुम्हारे लिए इसलिए,
देखो ना आज हम मैं और तुम हो गए है
वादे हजार करते हैं लोग रिश्ते में ,लेकिन भूल जाते हैं उनको निभाना एक यही बात तो हैं रिश्ते में ,जिसे नही कर पाते है लोग वो हैं रिश्ता निभाना, बड़ी पगडंडियों से गुजरना होता है खुद को संभालना भी होता है लेकिन अब कहा उनको याद होगा ये सब , जिसे वो अब भूल गए है
देखो ना आज हम मैं और तुम हो गए है

© All Rights Reserved