...

4 views

दो अजनबी
भाग 8

जब अवनीश सोकर उठा तो फ्रेश फील हो रहा था
अवनी अभी भी बैठी हुई थी की कहीं अवनीश गिला ना हो जाए सब बर्तन पूरे भर चुके थे

जब अवनी ने देखा अवनीश अब उठ चुका है
तो उठने की कोशिश की पर ये क्या
एक तो तेज बारिश ऊपर से बर्तन लेकर बैठी थी
वो पानी उसी पर गिर गया

मैंने आपको कहा था गिली मत होना मुझे क्या पता था इस तरह गिली हो जाएगी आप

छि छि छि
हो गया ना जुकाम आपको
मुझे जुकाम की चिंता नहीं पर आप तो गिले नहीं हुए ना
आपको मेरी इतनी परवाह क्यों है

पता नहीं क्यों ऐसा लगा हम हर बात से बढ़कर एक दूसरे के लिए खास है

मुझे भी ऐसा लगा जब आपने मुझे सोने के लिए कहा और बर्तन लेकर बैठी रही पर आपको जुकाम हो गया


इसमे आपकी...... छि
आप मत बोलिए अभी कुछ
आपको अदरक वाली चाय पीनी चाहिए अभी

रहने दीजिए मैं ठीक हूं
ठीक है अवनी जी आप शायद नाराज है

मैं आपसे नाराज नहीं हूं पर मैं ठीक हूं आपको कितना जुकाम हो रहा है

पर अभी मेरे पास कोई उपाय नहीं है
अवनीश को एकदम से याद आया अरे जुकाम की टेबलेट तो है उसके पास

अवनीश ने अवनी को टेबलेट दी
अवनी ने टेबलेट ली थोड़ी देर बाद बारिश कम होने लगी
अब आप भी सो जाइए

अवनी अवनीश की बात मानकर सो गयी
अवनीश अवनी को देखने लगा आधा घंटा हुआ था की बारिश फिर से रफ़्तार पकड़ने लगी

अवनीश ने बर्तन खाली करे और जहां जहां पानी टपक रहा था वहां रख दिए
और एक बर्तन अवनी के माथे के ऊपर रखकर बैठ गया

आखिर दोनों की बातें इतनी मिल कैसे रही थी
जैसे दोनों का पेले का कोई नाता हो
बारिश ने अब अठखेलियाँ करने की ठानी

जल्दी ही बारिश ने अवनीश को पूरा गिला कर दिया
फिर भी अवनीश बर्तन लेकर बैठा रहा अवनीश ने अवनी के माथे पर एक प्लास्टिक रख दिया ताकि अवनी गिली एकदम से ना हो जाए

जब अवनी की नींद खुली अवनीश पूरा गिला हो चुका था
अवनी ने कहा आपको हाथ तापने चाहिए आप बहुत गिले हुए है मेरी नींद मे खलल ना पड़ जाए इसलिए आप बर्तन पकड़कर बैठे रहे और पानी दूसरी तरफ फेंकते रहे

अरे इतनी भी तारीफ मत करो
आप तारीफ योग्य है

अवनी ने कहा आप कपड़े बदल लीजियेगा मैं बाहर जा रही हूं हमारी नींद भी पूरी हो चुकी है
अवनीश ने हाँ मे सर हिलाया

अवनी कमरे से बाहर चली गई
अवनीश ने कमरा अंदर से बंद करा दूसरे कपड़े पहने
अब अवनीश को ठीक लगा

फिर अवनीश ने दरवाज़ा खोला
आपका धन्यवाद जो मुझे कपड़े बदलने को कहा मैं तो ठंड लगने की वज़ह से कुछ सोच नहीं पा रहा था

अवनी बस मुस्कुरा दी

कहानी जारी रहेगी

@Deep4318
@poetess6245