...

2 views

एक असम्भव प्रेम गाथा एक दास्तान।।
शेखर -परन्तु क्यों? वह तुम्हें पैसे तो देते हैं , फिर तुम ऐसा क्यों करती हो? तुम ही तो अपने साथ लेकर आती होंगी न उनको मेरी तरह ! अगर मैं भी आज तुम्हें आज रूकने की कोशिश नहीं करता , तो तुम भी मेरी जिन्दगी बर्बाद कर देती ! परन्तु मैंने तो तुम्हारे साथ कोई ज़बरदस्ती करने की कोशिश नहीं की थी ! तो फिर आखिर तुम्हें मेरी या किसी और व्यक्ति की जिन्दगी तबाह करके क्या मिलता है जवाब दो!

वैशया शेखर की इस बात का कोई जवाब नहीं देती!

शेखर गुस्से में बोला -खामोश क्यों हो? जवाब दो!

वैशया की आंखों में आसूं आने लगे थे !-कुछ नहीं साहब आप सो जाइए ! मैं नीचे ज़मीन पर सो जाऊंगी !

शेखर -मक्कार कमीनी औरत मेरी नींद उडा कर कह रही हो मैं सो जाऊं ? मुझे समझ नहीं आ रहा मेरी जिंदगी बचाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद करूं ,या मुझे फंसाने के लिए तुम्हें थप्पड़ मारू?

#अधूरासंवाद नायक की ओर से जारी है 🧔🪔🙏
#प्रशनवाचक👱
© All Rights Reserved

Related Stories