...

3 views

एक पहल
Art Credit - Killea Tignisz

Crazy Soul exam के बाद काफी दिन फ्री होती है
कुछ दिन घूमने का मन बनाती है
मोबाइल चलाते हुए अचानक विचार आता है
की अगर मैं मूवी बनाऊँ तो

पर Crazy Soul को movie बनाने का कोई अनुभव नहीं था
पर एक बार जो ठान लिया पीछे हटना सही ना लगा

कैसे क्या होगा समझ नहीं आ रहा था
अपनी सहेली निक्शु को मैसेज करा और कहा मैं मूवी बनाना चाहती हूं पर उसका मुझे कोई अनुभव नहीं

निक्शु ने कहा हम इन्टरनेट से सीखेंगे मैं आधे घंटे के मिलती हूं

आधे घंटे मे दोनो सहेलियां मिली
तुम्हारा विचार तो अच्छा है पर किस तरह की मूवी
वो अभी तय नहीं हुआ पर जिसमें सभी के लिए कुछ हो
जो फ़िल्मों की तरह जुर्म नहीं बताएगी

तुम्हारा ये सुझाव बहुत ही ज्यादा अच्छा है

शुरू हुआ इन्टरनेट पर सर्च करना की मूवी बनाने मे क्या क्या चीजे चाहिए
सेट, हीरो हिरोइन, पारिवारिक है या साइंस फिक्शन ये तय होने के बाद
कहानी आगे बढ़ेगी

दोनों को ये बात समझ आ गयी
7 दिन मे मूवी रिलेटेड सब सामान अरेंज करा दिया

अब बारी थी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर कैमरामैन
कौन बनेगा

प्रोड्यूसर विजय जी को बनाना तय हुआ
कैमरामैन दीपा बनी
डायरेक्टर निक्शु को बनाना तय हुआ
Crazy Soul मेहमान भूमिका मे थी क्योंकि मूवी मे Crazy Soul को विदेश जाना था

पूनम जो की कई सालो से मूवी एक्सपर्ट थी
उनकी मदद मांगी गयी मूवी मे

पूनम ने पहले पूरी कहानी सुनी
और तत्काल हाँ कह दिया

मूवी मे स्टूडेंट्स से लेकर पति पत्नी तक का सुन्दर चित्रण हुआ था
की सभी को एक दूसरे को समझना चाहिए

हीरो के रोल मे अर्नव ने अपना शत प्रतिशत दिया
निक्शु डायरेक्टर और हिरोइन दोनो थी

कहानी सूरज से शुरू होती वो पढ़ाई मे उतना तेज नहीं था तो उसके घरवाली ने उसका सपोर्ट करा

कहानी आगे बढ़ती है
एक घर मे एक कपल होते बहुत अंडरस्टेंडिंग
वो एक दूसरे का बहुत ध्यान रखते पर बात थी पैसे की कमी
तो उन्होंने अपनी इच्छाओ को दबाना शुरू कर दिया
वो चाहते थे उनके बच्चे बेहतर भविष्य को देखे

कहानी और आगे बढ़ती है
Crazy Soul मेहमान भूमिका मे होती है कॉलेज मे पढ़ रही होती है
Crazy Soul एक दिन पापा मम्मी को कहती हैं कि मेरा जवाब आ गया सॉरी मैंने आपको नहीं बताया मुझे लगा मेरा सपना टूट जाएगा मैंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मे पढ़ने के सपने से apply करा था उनका जवाब आ गया जल्दी ही जाना होगा पासपोर्ट और वीज़ा आ गया सॉरी मम्मी पापा
कोई बात नहीं बेटी तुम्हारी ये बात हम पहले ही समझ गए थे इसलिए खुश हो रहे थे की हमारी बेटी वो सपने भी देख सकती जो हम नहीं देख सकते थे तुम जाओ सफ़ल होकर आओ फिर हम पार्टी करेंगे
Crazy Soul ने हाँ मे सर हिलाया
शाम को मम्मी पापा बेटी को एयर पोर्ट तक छोड़ने गए
घर आकर मम्मी पापा को Crazy Soul की याद आने लगी पर इस बात की खुशी थी की उसके सपने पूरे हुए

कहानी आगे बढ़ती है
निक्शु कॉफी पी रही होती है
अर्नव आता है कहता है
कहीं घूमने चले या मूवी देखने
घूमने चल सकते पर मूवी जो बस कहानी आगे बढ़ाते
ठीक हाँ चलो

दोनों घूमने चल पड़े
मौसम बदलने लगा
काले बादल होने लगे
वहां पहुंचकर अर्नव ने कार से उतरकर
देखा चमेली के फूल है
निक्शु के जुड़े मे चमेली का फूल लगाया
निक्शु मुस्कुराने लगी
दोनों गाना गाने लगे

फिर दोनों वापस घर आ गए
ये घूमना सबसे अलग था
दोनों ने बहुत एंजॉय करा
संसाधन जो है उन्हें जो नहीं उनका नहीं सोचा

मूवी रिलीज हुई
जिसने भी मूवी देखी
तारीफों के पुल बाँध दिए की आज के समय ऐसी मूवी मिसाल है

निक्शु के आग्रह पर पूनम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सवालों के जवाब दिए
एक एक करके सभी ने मूवी की खासियत बताई की कैसे मूवी हमे जोड़ती है

मूवी मे अलग अलग कहानियां होने के बावजूद
मूवी एक दूसरे के इर्द गिर्द घूमती है

बेस्ट रोल के लिए
Crazy Soul को निक्शु ने अवार्ड दिया क्योंकि
भूमिका भले छोटी थी पर इसके बावजूद
Crazy Soul ने ये बताया की सपने अगर ऊंचे हो परिवार साथ हो तो कोई भी सफ़ल होने से नहीं रोक सकता

दीपा की तारीफ हुई क्योंकि दीपा ने पहले कभी
प्रोफेशनल कैमरामैन का काम नहीं करा था पर मूवी को देखकर ऐसा नहीं लगता था

सब चेहरे वो थे जो मूवी लाइन से नहीं थे
पर फिर भी उनके जुनून ने मूवी बना दी
क्योंकि सबने मिलकर ठान लिया था हार नहीं माननी ।

समाप्त
17/6/2024
11:47 रात्रि
#PINTEREST
© ©मैं और मेरे अहसास