...

7 views

तुझे भुलाने के लिए तुझे याद करता हुं
तुझे भुलाने के लिए तुझे याद करता हुं
सोचता हु के फिर से दोबारा चाहु तुझे
तुम्हें चाहने के लिए तुझे याद करता हुं ।

आशिक तो नही, पर दुनिया समझती है
दुनियां को दिखाने के लिए तुझे याद करता हुं ।

अब मतलब तो नही आशिकी, चाहत और यादों में
फिर भी तुम्हें याद रखने के किए तुझे याद करता हुं ।