...

11 views

दोस्ती एक खास एहसास
दोस्ती एक खास एहसास होता है,
साथ दोस्तो के हर दर्द का इलाज होता है,
दोस्ती में दोस्त के चरित्र का चीर फाड़ होता है😂🤣🤣🤣
दोस्ती एक खास एहसास होता हैं।
परिवार के सामने जो संस्कारों की मिसाल होता है,
दोस्तों के सामने जो बुराई की दुकान होता है,
दोस्ती एक खास एहसास होता हैं ।
संग दोस्तो के हर पल खास होता है,
सामने आते ही जिसके सारे राज का पर्दाफाश होता है,
दूर होने से जिसके जीवन एक बेरंग किताब होता है,
दोस्ती के खास एहसास होता है।।
-UK(khushu)🥰😍