...

0 views

pati.. patni...
दुनिया में जब कोई आपसे प्रेम करता है तब आपका भी फर्ज बनता है
उस प्रेम के रिश्ते में,
भरोसे को कायम रखने का,
कभी झूठ ना बोलने का
बातों को ना छिपाने का,
और बुरे वक्त में साथ रहने का,
देखो,,
थोड़ी गलतियां सबसे होती हैं,
हर किसी में थोड़ी बुराइयां या
कमियां होती हैं,
मगर रिश्ता जुड़ने के बाद
कभी इन बातों का कोई मतलब नहीं बनता है
आपको चाहिए कि उन कमियों को
स्वीकार करके
जिंदगी में प्रेम और भरोसा कायम रखना,
और ये आप दोनों की जिम्मेदारी होती है...✍
jaswinder chahal
26/5/2024

© All Rights Reserved