...

7 views

पापा.....
#पापा
दुनिया में हर रिश्ते से अनमोल एक रिश्ता
जिसे हम बयां कर पाए ना शब्दों में, ऐसा वह एक किस्सा...
मेरे हिस्से में सारे सुख हो, उनके हिस्से में सारे दुख ..खुदा से यह आरजू वह हर रोज करते हैं ...
परिवार कैसे चलता है ,पूछो जरा पापा से
कभी दुखी न दिखाते हुए भी, परेशानी की आग में वह हर रोज जलते हैं..
माना ऊपर से थोड़े कड़क है वह.. मगर दिल में उनका भी मोम सा हिस्सा है
सभी के सामने नहीं मगर शायद अकेले में वह भी रोते हैं ..
माना कि उन्हें प्यार जताना आया नहीं ,
पर शायद ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन उन्होंने मुझे शाबाश बेटा कह कर उठाया नहीं ..

अब पापा के लिए क्या ही लिखें...
लिखना चाहेंगे तो शब्द कम पड़ जाएंगे आज तक हर किसी ने हर किसी के बारे में लिखा ,पर शायद पापा के लिए इतने शब्द नहीं बने तभी तो कोई उनके बारे में लिख पाया नहीं......
जो हम शब्दों से बयां न कर पाए .....वो पापा है...

happy father's day 💐