...

14 views

प्यार और वासना 👩‍❤️‍💋‍👨
यूँ कहते सुनाई देते है लोग अक्सर,
प्यार नहीं सिर्फ़ वासना भरी अंदर,
माना वासना में प्यार नहीं होता है,
प्यार में वासना की जगह होती है,
ज़रा कोई बताये तो मुझे एक दफ़ा,
तन मन पर नाम क्या अलग अलग,
और जब तन पर नहीं है हक़ कोई,
क्यों नहीं जाये वो किसी और दर,
बेशक़ प्यार है उसे बेइंतहा उससे,
पर है इंसां वो भी ज़ज़्बात से भरा,
आख़िर क्या ग़लत इसमें हो गया,
गलती नहीं जानकर उसे छू लिया,
वादा किया था न साथ निभाने का,
क्या वादा नहीं था उसमें छू लेने का,
माना बेक़ाबू ज़ज़्बात में बहक गया,
तो क्या इस तरह ख़त्म प्यार हो गया,

© feelmyrhymes {@S}