...

2 views

निंद भी नहीं आती और सोने का मन करता है
निंद भी नहीं आती और सोने का मन करता है
आंखों को बंद कर के तुम्हे सपनो में मिलने का मन करता है ।

बैठो सिरहाने मेरे, बालों में उंगलियां फेर कर मुझे सुलाओ
मेरा तुम्हारी गोद में सिर रखकर सोने का मन करता है ।

मै जो सो जाऊं गर, तो तुम कही जाना मत, नही यही सो जाना
आज मेरा तुमसे लिपटकर सोने का मन करता है ।


© NyN ..