...

2 views

Ardhangi...
दुनिया में तुम विकल्प नहीं
मेरा विराम हो
मेरे जीवन का
पूर्ण आधार हो
तुम से मिलकर मैं
प्रेममयी हुआ हु
मेरा प्रेम मासूम निश्चल सा
तुम मेरे प्रेम की
प्रेममयी वीणा हो
जिससे धड़कते है दिल के तार मेरे
तुम ही मेरे प्रेम का अभुतपूर्व अहसास
का सार हो
मेरी Ardhangi...✍
jaswinder chahal
15/6/2024
© All Rights Reserved