...

7 views

ग़ज़ल
मेरा किरदार है कहानी में
हूँ मैं बेकार ज़िंदगानी में

राजा को घोड़े ने कुचल दिया औ'र
मैं फँसा रह गया था रानी में

आ गई खुद ज़मींन पर मछली
जी नहीं लग रहा था पानी में

इक इशारा ही होता ऊला में
होती हैं बाते पूरी सानी में

उम्र बचपन में ही जवाॅं कर लो
कंधे "जर्जर" न हों जवानी में