...

10 views

मैं चाँद सा
खोया हुआ इक चाँद - सा मैं
आकर गिरा जमीन पे

ढूँढे मुझे वो आसमान में
मैं तो मिलूँ नसीब से

छू ले मेरे इस दाग को वो
चमके ये रूह मेरा

मैं पूरा ही डूब जाऊँ
तेरा है ये इश्क़ ऐसा

ओढ़ा हुआ ये काला टीका
बख्शे नज़र से तेरी

बिख़री हुई तू चाँदनी
बन जाऊँ मैं चाँद तेरा

© Karan

Related Stories