...

3 views

निखर जाएगा समझौता कर ले...!!!
#बिखर

निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
दिल भी टूटेगा मोहब्बत कर के।

समझ सको तो रिश्तों का मान रखना,
अनजाने में दिल का नजारा मत तोड़ना;
खिलेंगे फूल, मौसम बदलेगा जरूर,
बात छोटी हो तो ज़रा सा मुस्कुरा देना।

समय का फेर है, थम जाएगा यकीनन,
वक्त के साथ रंग बदलता है मन;
वो प्यार भी क्या जो टूटे ना कभी,
सच्चाई से सीखो, बंधन मत तोड़ो कभी।

सब्र का फल मीठा होता है यहां,
सहेज कर रखो हर पल को वहाँ;
दूरी से जो मजबूत हो जाए इश्क,
वही असली है, बाकी सब छलावा है वहाँ।

निखर जाएगा समझौता कर ले,
बिखर जायेगा ना हठ कर बे;
शीशा कहा टिकता गिर कर रे,
दिल भी टूटेगा मोहब्बत कर के।
© 2005 self created by Rajeev Sharma