...

6 views

जीत की तैयारी
#नया अंजाम

दुनिया धुमिल होने को
नया आगाज़ मुट्ठी में आने को
भूल कर पुराने गिले-शिकवे
कर हिम्मत कुछ नया करने को
सम्भव होगा सब प्रयत्न से
तैयार हो अब जीत पाने को
नया अंजाम अब आह भरने को

रोशनी से चमकता देखा होगा दिये को
वक्त है अब तेरा ,तेरी किस्मत चमकाने को
अपनी हार के डर को त्यागना होगा तुझे
समय भी आज है तेरा
तैयार हो अब जीत पाने को
नया अंजाम अब आह भरने को.........

from diary of dreams 😊