...

15 views

मेरा छत्तीसगढ़ महान
#विश्व_कविता_दिवस
छत्तीसगढ़ का गौरव
पं. रविशंकर शुक्ल माटी पुत्र महान है।
भोरमदेव, गिरौदपुरी, दामाखेड़ा
और प्रसिद्ध सोनाखान है।

ददरिया, भरथरी, लोरिक चंदा,
पंडवानी महाभारत की गान है।
भिलाई का इस्पात, कोरबा का ताप,
अर्थव्यवस्था की जान है।

महानदी, शिवनाथ, हसदो, इन्द्रावती, ज
ोंक पानी की खान है।
आन्नदमयी वातावरण वाला,
मेरा छत्तीसगढ़ महान है।


जय जोहार
© Gaurav Markande