...

4 views

माँ
मां के जुमले में ममता और बचपन की किलकारीहै,

मां तो आखिर मां होती है मां की बात ही न्यारी है।

मेरे गीले बिस्तर पर वह रात बिताया करती थी ,

सूखा बिस्तर मुझको देती मुझ पर ही बलिहारी है।

गर्मी के मौसम में जब तेज धूप आ जाती थी।

अपने आंचल से छाया देने की, की उसने तैयारी है।
© abdul qadir