...

10 views

परिश्रम का महत्व
परिश्रम एक ऐसी कला है,
जब करना है कर लेना
आलस मत लाना,
करने से मत कतरना
मन में इच्छा आए तो कर लेना,
अपने लिए करोगे तो हर समय स्वस्थ रहोगे
कभी बीमार नहीं पड़ोगे,
और सुबह की शुरवात भी अच्छी होगी
सही कहा गया है कि परिश्रम ,
एक अदभुत कला है
यह कर लोगे तो ज़िन्दगी का दरिया पार कर लोगे ,
उचाइयों को हासिल कर लोगे
करते रहो, लगे रहो,
कभी भी अपनी उम्मीदों की अलविदा ना कहो!
© All Rights Reserved