...

3 views

लड़का होना कभी आसान नहीं होता 🙏
#खोईशहरकीशांति
एक अजीब सा ही मेला लगा पड़ा है
जहां सब सब कुछ छोड़ कर बस भाग रहे है
कोई जिम्मेदारियों के लिए तो कोई वफादारियों के लिए
बस भागे जा रहे है और सब कुछ पीछे छोड़े जा रहे है
वो दोस्तो के साथ की मस्ती
वो मां का दुलार
वो शहर की गलियां
वो बाप का लाड
बस सब कुछ छूटा जा रहा है
और ये सब कुछ बस चंद पैसे का लालच करवा रहा है
जो 12 घंटे गलियों के चक्कर काटा करते थे
जो बिठा कर एक बाइक पर आठ लोग
पूरे शहर को नापा करते थे
आज 9 से 9 एक कुर्सी और COMPUTER के आगे गुजार देते है
ना मिलते है ना जुलते है आज कल किसी से वो लड़के
ना कहते है ना रोते है वो बस हल्का सा मुस्कुरा कर
अपने सारे दुख को टाल देते है
जिन्हे ऊंचा सुनना भी पसन्द नहीं था किसी का
वो आज कल boss की गलियों पर भी माफ़ी मांग लिया करते है
जो राजा बेटा कहलाया करते थे कभी अपने घर में
आज वो चंद पैसों के लिए गुलाम बने फिरते है
© ठाकुर जी