...

3 views

जीवन मंत्र
जीवन मंत्र.....

जब आप कोई कार्य यह सोचकर करते हैं । मैं किसी और के लिए के लिए कार्य कर रहा हूं तो कार्य का दबाव पड़ता है और गलतियां होती है ‌। लेकिन जब कार्य को अपना कार्य समझकर अपनी जिम्मेदारी समझ कर करते हैं तो वहीं कार्य सरल और तनावमुक्त हो जाता है। इसके पीछे एक वैज्ञानिक तथ्य भी है मस्तिष्क को जैसा आप संकेत देंगें , धारणानाये बनायेंगे ,मस्तिष्क वैसा ही रिस्पॉन्स देगा ।।

राकेश शर्मा
© All Rights Reserved