...

2 views

कुछ कहती है खामोशियां
RAAJPREEET

कुछ लोग गंवा देते है अपने जीवन मे सब कुछ
फिर पास कुछ भी नही रहता जिन्दगी जिने के लिए
कोई उम्मीद नही रहती फिर करता है दिल छौड कर
सब कुछ चले जायें एकांत मे बैठकर मौन हो जायें
और बची जिन्दगी बस मौन रहकर ही बसर करें
PREEET ऐसे जिन्दगी से हारे लोग की कहानियाँ ही
अलग होती है सोचना उठना बैठना बोलना रहना
आखिर सब बदल जाता है वक्त के साथ साथ
फिर वो सांस तो लेते है पर PREEET जिन्दगी नही
जी पाते कभी भी जो जिन्दगी उन्होंने सोची थी
वो सब कुछ खत्म हो जाता है ।।
एक माँ अपनी बेटी को सारी उम्र पालथी है
पढाती है लिखवाती है सिखाती है समझाती है
प्ररेणा देती है चलना सिखाती है फिर एक दिन वो बेटी
बडी हो जाती है और फिर करने लगती है ऐतबार
वो भी PREEET जैसे आवारा लडको पर जो सिर्फ
प्यार का दिखावा करते है और फिर लव मैरीज करवा लेती है
आखिर मे एक माँ अपनी जीवन की सारी पूंजी गंवा देती है
और हार कर बैठ जाती है एक कोने मे रोने के लिए ।।
एक बाप जो अपने बेटे को हमेशा अच्छे संस्कार देता
काबिल बनाता है खुद भुखा रहता है पर बेटे को
लायक बनाता है फिर वो ही बेटा PREEET की
तरह पड जाता है नशे के चक्कर मे और दिन रात
शराब मे डूब जाता इसी के साथ एक बाप भी सब गंवा देता
है हाथ जाता है और खो देता है अपनी इज्जत ।।
एक बहन अपनी बडी...