...

7 views

दरकार
हां वो मुझ में तो है
पर मुझ जैसा नहीं है
मेरी तरह इंतज़ार में तो है
पर मेरी तरह बेकरार नहीं है
कई उलझनों में उलझा है दिल उसका
तो इस दिल में भी सवाल कई है
और अब तो आलम ये है लगता
कि उसे मेरी दरकार ही नहीं है...

© bejaanrooh