...

28 views

Myself....🌿
मैं....क्या हूं??
ये कैसी आवाज़ हैं मुझमें,
जो हर पल मुझसे कुछ कहती हैं
अपनी न सुन, तू क्यूं हर पल...
दूसरो की खुशी में बहती है
अपने हक में तू क्यूं खुलके किसी से कुछ नही कहती हैं
दिन रात सच का साथ देकर .. हर दर्द भी खुशी से सहती है
सुन ज़रा, देख तो ,मेरी ख़ुद की धड़कन भी कुछ कहती हैं
तुझे भी ख़ुद की पहचान के लिए कुछ अनोखा
करना है
ख़ुद को आजमा कर अपने हित में तुझे भी लड़ना है
आगे फिर संभल कर तुझको चलना है
ये दुनिया तो तेरी चरित्र पर बे बुनियाद इल्जाम लगाती हैं
मुस्किलों में जो तेरा साथ दे वही तेरा सच्चा साथी हैं
अपने को न पहचान, क्यूं दूसरो से उम्मीद लगाती हैं
तू है आदिशक्ति , तुझे बस ख़ुद को समझना है
अपने को भूल ,बस तुझे दुनियादारी में नही उलझना हैं!!🌿

#writcopoem
#life of girl....
#pointing girls character
doesn't show that ur man..
rejection by girl transfers into
conduct certificate...of herself...
#agar ladkiyo ne Naa bola hai means naa hi hota hai bhale hi uski taraf ungli utao
pehle khud k girebaan par jhaakkar dekho....
#hate this process of love... cheap people cheap mindset...
#🌿💚!!..
just a post on present creteria...