...

51 views

बंधन
आधी आधी सी हसरते,
कुछ यूं अधूरा सा प्यार है।
तू है कुछ बंधनों में,
मेरे बंधनों का कुछ नाम है।
सुन तू भी अपने रिश्ते निभा,
मैं भी अपना कर्म करता हूं।
एक जरा सी हसरत हैं।
प्यार तुझी से करता हूं।
खूबसूरत है ये बंधन,
अच्छी हैं ये दूरियां।
अमर हमारा इश्क है।
क्योंकि हैं कुछ मजबूरियां।।

© ♾️
#bandhan #ishq #alpha_infinity #jaan
@sim2904 @poon162 @anvi.. @Yuhi @KGMC320 @AnjuA9859 @Joy.F @crastle @future_pmo @Writco