...

4 views

इंसान का जीवन
आदमी सिर्फ दिखावा करता है
दूसरों से अच्छा दिखने का
दूसरों से अच्छा सुंदर होना का
दूसरों से बेहतर बनना का
दूसरों से ज्यादा पैसा कमाने का
दूसरों से ज्यादा अच्छा लिखने का
दूसरों से बेहतर खेलने का
दूसरों से ज्यादा मेहनत करने का
यही दिखावा कर कर के जी रहा है
जिस हिसाब से कमाता है
उस हिसाब से खर्च करता है
इंसान के पास पैसा नहीं है,
है तो सिर्फ चीजें
पैसा केवल एक जरिया है
इंसान यहाँ सिर्फ खेल रहा है
कभी चीजों से कभी पैसों से
बस इन चीजों से खेलता रहता है
चीजों को जोड़ जोड़ कर
बस केवल एक दिखावा करने के लिए जोड़ रहा है
ऐसा करने में उसे सिर्फ खुशी मिलती है
बस इसी खुशी के लिए उम्र भर खेलता रहता है
बस इतनी सी खुशी है कि मेरे पास वो चीज है
मेरे पास इतने पैसे है
अंत में एक दिन मर जाता है
ये ही इंसान का जीवन है

© pawan kumar saini