...

12 views

आज भी ढूंढा करता है मेरा मन
#LostPlace
बीते जहां बचपन के दिन,जिन गलियों में,
उसे आज भी ढूंढा करता है मेरा मन,
जहां खेला कभी घर घर हमने,
वहा अब घने जंगलों के साए हैं,
कभी लुका छिपी से शोर हुआ करता था,
वहां अब गहरी ख़ामोशी पसरी हुई है,
नही मिलते अब कोई नामोनिशान,
वो एक लंबी उदासी में गुम है,
बचपन का वो सुहाना सफर,
अब खो गया
है तो सिर्फ हमारी यादों में कैद l


© verma anita