...

3 views

तजुर्बा.....
दिमाग पर भरोसा कीजिये ,
दिल को आवारा बना दीजिए ,

मसला हो अपनों का तो ,
कसमों वादों को तोड दीजिए ,

जिंदगी है बहुत खूबसूरत ,
अपने दिलों दिमाग को समझा दीजिए ,

उम्र सिर्फ़ एक दौर है,
मौत को साहिल समझ लिजिए ,

मिल जाये गर रास्ते में कयामत ,
उसको हम सफर बना लीजिए ,

मुद्दतों से मिलता है दिल तोड़ने का हक ,
कुछ इल्जाम अपने सर पर भी ले लीजिए ,

चलो दो कदम जरूर किसी के साथ ,
आंसू पोंछने का एक ख़ूबसूरत बहाना ढूंढ लीजिए ,

Rakesh Rakesh

© All Rights Reserved