...

6 views

अपेक्षा....
एहसास तो मेरे भी दिल से निकल कर अल्फाज़ बनते हैं,
मगर मेरे अल्फ़ाज़ों को कम ही लोग पढ़ते हैं ये और बात है।
विविधता तो मेरे लेखन में भी है,
मगर मैं किसी को नज़र नहीं आती ये और बात है।
ग़मज़दा ना हो ख़िज़ा,
तू लिखती जा,
कभी तो बदलाव बन कर छाएगी ज़माने पे तू,
अभी गुमनाम है ये और बात है।
#ignored #blessed #Life&Life #expectations
shayad wo ravani nahi hai abhi meri kalam mein
seekh rahi hu
kabhi mein bhi padhi jaungi aur sarahi bhi jaungi
haalanki mahima paane ki apeksha karna kuch theek nahi
shayad samay k saath iss baat ko samjh paungi
© Haniya kaur