...

2 views

बदलते रिस्ते
अजीब है यह रिस्ते कभी जिन रिश्तो को पाने के लिए निभाने के लिए पागल हुए बैठें थे वोही रिस्ते आज अंजाने हुए बैठें हैं।
जिन रिश्तो को सबसे ऊपर रखा करते थे वोही रिस्ते आज बेगाने हुए बैठें हैं।
जिन रिश्तो कि मीठास ज़िन्दगी को खूबसूरत बनती थी आज वही वही रिस्ते दर्दनाक सच बन गए हैं।
खैर चोरो सब अनकही बातों को हमे तो अब ये समझ में नहीं आता है की रिस्ते बुरे है या इंसान।

© Raymi's