...

13 views

राहु केतु of my life😁😍🤗😎😂
वैसे आजकल के लोग astrology मानते नही but मैं मानती हूं क्योंकि जब सूर्य और चंद्रमा का प्रभाव पड़ता हैं तो बाकी ग्रहों का भी पड़ता ही हैं जैसे सूरज और चांद पानी मे ज्वारभाटा ले आते है वैसे ही राहु और केतु लोगो की जिंदगी में 😆

अब मेरी कुंडली के राहु केतु मुझे इस प्रकार प्यार करते हैं कि राहु की दशा जबसे start हुई हैं में घर से भोपाल, भोपाल से दिल्ली, दिल्ली से घर और भी पता नही कहाँ कहाँ भटक रही हूं , 10 कैरियर change कर चुकी हूं एंड जॉब भी ..तो इस राहु ने मुझे दुनिया घुमा दी देखा इसका प्यार 😍🤣

अब जब राहु जी बार बार change दे रहे है तो फिर मुझे तो हिम्मत हार के बैठ जाना चाहिए था but अब 1 ही आशिक़ थोड़े है मेरा तो केतु महाशय भी तो है & i love him too क्योंकि ये ही मेरे सही guide है केतु strong है तो जो भी चीज सीखने जाती हूँ सिर्फ देख के सीख जाती हूँ और उसमें महारत लेकर full knowledge gain कर लेती हूँ इसलिए multitalented हूँ 😍😘🤗

number 5 हूँ न्यूमेरोलॉजी के according तो अब business करूँगी और जॉब तो govt मेरी लगेगी ही पक्का हाथो की लकीरों में लिखा है😁😍 अपुन के पास full plan है हवा में नही बोल री😎

ग्रहों के अलावा भी मेरी ज़िंदगी मे भिन्न भिन्न राहु केतु हैं
जैसे कि bunny एंड monkey भैया😁
bunny is no 4 -ruled by राहु
एंड monkey इस 7-ruled by केतु
bunny तो illusion ही illusion देता है राहु कही का पर राहु की एक विशेषता ये है आदमी कितना भी दुश्मनी पाल ले परी से पंगे लेगा तो आके परी से ही solution मिलेगा😂 तो तो पंगा man है मेरी life का औऱ मैं इसकी solution🤗
औऱ monkey भैया तो monkey ही है पूरे कोई काम के नही है केतु जैसे मुझे कुछ सिखाते भी नही है पर 1,2 बार सही सलाह दे देते हैं मेरी स्टोरी में इनका कोई ज्यादा रोल नही था, क्योंकि भालू शनिचर जो साढ़े साती लगाए बैठा रहता है मुझ पर😂🤣

और writco पर भी राहु और केतु हैं माया औऱ अंकित दोनों का कुछ समझ आता कौन मामा कौन भांजा एक का सर एक के पैर मेरे
माया the राहु मुझे हमेशा support करता है औऱ मुझे different different story create करने में मदद करता है बेचारा सुनता रहता है मेरी कहानी और मान भी लेता है और केतु ने मेरे गुन और अवगुण से मुझे रूबरू कर दिया है सो ये do राहु केतु भी imp हैं मेरी लाइफ में


thankyou you so much my all
rahus and ketus
love you all infinite 😍🤗😘😁
© pari