...

1 views

चलो एक बार फिर से अजनबी हो जाए हम दोनों

चलो एक बार फिर से अजनबी हो जाए हम दोनों, वो पहली मुलाकात का जादू फिर से महसूस करें हम दोनों।तुम्हारी मुस्कान में वो पहली बार की शर्म, मेरे दिल की धड़कनों में वो पहली बार का हर्ष।चलो फिर से नए सिरे से जानें तुम्हें, तुम्हारी आँखों में फिर से खो जाएं हम।वो पहले प्यार का नशा फिर से चढ़ जाए, हमारे बीच की दूरी फिर से मिट जाए।तुम्हारी हर बात में फिर से वो पहली बार की मिठास हो, हमारी हर मुलाकात में फिर से वही पहली बार की प्यास हो।चलो फिर से वो पहली बारिश का आनंद उठाएं, फिर से वो पुरानी गलियों में घूमने जाएं।तुम्हारी हंसी में फिर से वही पुराना जादू हो, मेरी आँखों में फिर से तुम्हारा चेहरा साफ़ दिखे।चलो फिर से उन पलों को जी लें, जो कभी खो गए थे, उन्हें फिर से पा लें।चलो एक बार फिर से अजनबी हो जाए हम दोनों, और इस बार, कभी अजनबी न हों हम दोनों।
© सिम्पली तरुण..