...

4 views

पिता


बाहर से दिखते शांत मुख मुस्कान से सहेजते हुए

चलते हैं अंतर्मन में जो गहन गंभीरता समेटते हुए

मन ही मन अपनी ही धुन में करते हैं वैचारिक संघर्ष

हर कठिनाई झेल जाते भविष्य संवारने को सहर्ष

कुटुंब संभालने को हर संभव जो करते हैं निर्वाह

जिंदगी के असंख्य तूफ़ां पार कर जाते बिन परवाह

रखते जिगर फ़ौलाद सा...