...

6 views

पहला प्यार
ये पहला प्यार भी ना जितनी बरकत से मिलती है
उतनी ही शिद्दत से टूटती भी है
मानो फुरसत से बनाया हुआ कोई चीज़ का टूट जाना लेकिन होती बड़ी कमाल की चीज़ ये पहला प्यार
पहली बार दुनिया हद से भी ज्यादा खुबसूरत लगने लगती है
मानो कोई आपका दिलो दिमाग को एक साथ काबू कर लिया हो
दिल की आँखों से तो तितलियां भी नज़र आती हैं
पहली बार दिल का जोर जोर धड़कना, किसीके ख्यालों में घंटा बिता देना,किसी के साथ अपना बाकी जिंदगी सोच लेना सब पहला प्यार में ही होता है
पहली बार आपको ऐसा महसूस होता है कि आप कोई एक जगह पर मौजुद होकर भी बहां नहीं है .
लेकिन पहली बार जब दिल टूटता है
वो बर्दाश्त के बाहर होती है
मानो वो दुनिया पहले से भी ज्यादा काला लगने लगती है
वो सारी तितलियां अब कहीं चले जाते हैं जैसे वो इस काली दुनिया की हिसा है ही नहीं
सारे टूटी हुई वादे अब बिखरे पड़ते हैं उश टूटे हुए दिल के हर टुकडों में
अक्सर लोग कहते हैं कि टूटी हुई दिल कभी जुड़ नहीं सकता
पर यकीन मानो टूटा हुआ दिल जुडता भी है पर टूटने की संभावना पहले से भी ज्यादा होती है
तो एक बार फिर से प्यार करने से पहले ना थोड़े ठहर जाओ, थोड़ा संभल जाओ
और इंतजार करो वो शख्स का जो तुम्हारे टूटे हुए दिल को जोड़े ना उन्ही टुकडो से ही प्यार कर बैठे
ताकि कोई खौफ ना रहे फिर से दिल टूटने का
और ये एहसास दिलाये की चीज़े टूटने के बाद और भी खुबसूरत लगने लगती है ...🖤