...

10 views

तू मेरा क्या लागे 💘
फ़िक्र क्या होती है हमें अंदाज़ा ही नहीं था,
ज़िक्र हुआ तेरा तो हमें जीने की तमन्ना उठी,
अकेले चलते थे जिन राहों पर बेफ़िक्री से,
अब तेरे बिना वहाँ चलना हमें ग़वारा नहीं,
सपनें भी खूबसूरत होते हैं मालूम नहीं था,
तू शामिल हुआ मुझमें सपनें हक़ीक़त लगें,
ऐतबार नहीं आता था किसी पर भी यूँ ही,
तुझे एक नज़र में ही दिल ने अपना बनाया,
कोरे कागज़ों की किताब थी ज़िंदगी कभी,
तेरी यादों से भरा एक कारवाँ बन बैठी,

© feelmyrhymes {@S}