...

3 views

#लाल_गुलाब_जैसी_लगती_हो
लाल रंग के लिबास में
तुम लाल गुलाब जैसी लगती हो ।
देखने से ही नशा चढ़ जाए
तुम पुरानी शराब जैसी लगती हो ।
हिरनी की तरह चंचल ही तेरी अदा
तुम मदमस्त हिरनी के शबाब जैसी लगती हो l
सफेद पन्नो की तरह कोरी है तेरी सुंदरता
तुम मुझे एक अनछुई किताब जैसी लगती हो ।

© NyN ..