...

17 views

उफ़ ये कॉम्पीटिशन
एक दिन corona की हरकतों से तंग आकर मैंने corona को कॉल कर दिया.........

मैं - corona तुम्हारी दुनियां हमारी धरती की दुनियां से ज्यादा अच्छी होगी फिर तुम हमारी धरती पर क्यू आए?
corona -हाँ अच्छी तो थी पर वहाँ competition बहुत बढ़ गया था,इतनी मेहनत की दिन रात एक कर दिया exam crack करने के लिए bt crack नहीं हो पाया और मेरा स्वर्ग जाने का सपना अधूरा रह गया. तो इसलिए मैं हार मान कर धरती पर चला आया. यहाँ के बारे में मेरा best frnd ebola ने एक बार बताया था की धरती एक ऐसी जगह है जहाँ से स्वर्ग जाना आसान है.

मैं - क्या? वो कैसे? यहाँ तो स्वर्ग जाना तो और भी मुश्किल है. कोई exam नहीं होता इसके लिए, यहाँ तो स्वर्ग जाने की चाह में में लोग ना जाने कितने पाप कर जाते यहाँ तक की लोगों का murder भी भी कर देते है.

corona -हाँ तभी तो यहाँ competition आसान है. यहाँ को स्वर्ग जाने के लिए थोड़ा बहुत पाप कर के भी कुछ गिने चुने ज्यादा से ज्यादा 100 -200 को मरने पर यहाँ के लोगों को उनको स्वर्ग मिल जाता है.
और और हमारे पास तो पापों की दुकान हमारे में तो इतनी ताकत है की हम एक साल में लाखों करोड़ों को मार सकते.
इससे तो हम बहुत जल्दी स्वर्ग चले जायेंगे. तो इसलिए मैं यहाँ आ गया.

मैं - ये सुनते ही मैंने phone cut कर दिया क्यूंकि मुझे समझ आ गया था... पूजा के नाम पर नदियों में कूड़ा, विश्वास के नाम पर बाबाओं का पाप. जन्नत के नाम पर हजारों की मौत..... यही सब कारण है जो हमें झेलना पड़ रहा है आज कोरोना का war.