...

5 views

उदास धरती
Pulp Art - Climate Change is Global

लोग जगह जगह कारखाने बनाते रहे
और कारखाने भी शहरो मे
कारखानों का धुंआ लोगों से बीमार रहने लगे
अपशिष्ट निकलने की भी अलग से कोई व्यव्स्था नहीं रखी उसे नदियों के बहाया गया
जिस कारण नदियों का पानी दूषित होने लगा
वृहद पैमाने पर कारखाने शुरू होने लगे
पेड़ जो कार्बन डाई आक्साइड लेते हैं
पेड़ों के काटने के कारण वो कैपिसिटी कम होने लगी
पेड़ बादलों को खींच कर बारिश भी कराते
पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटाई से बादल आगे निकल जाते
जिस कारण बहुत तापमान बढ़ने लगा
जलवायु बहुत जल्दी जल्दी बदलने लगी
बहुत ज्यादा गर्मी के कारण लोगों का घर मे रहना भी मुश्किल हुआ
धरती माँ अपने बच्चों को ऐसे दुःखी नहीं देख सकती थी
धरती माँ भगवान विष्णु से मिली उन्हें अपनी स्थिति का पूछा है प्रभु कब तक मेरे बच्चे यू ही दुःखी रहेंगे मुझसे उनके दुःख नहीं देखे जाते

आप माता है इसलिए आपने अपनी पीड़ा को नहीं देखा
उनकी पीड़ा हटेगी तो आपकी भी हटने लगेगी
मानव जागरूक होकर जगह जगह नदियां कुएं पोखरे साफ़ कराएंगे और जगह जगह पेड़ पेड़
लगाएंगे जिससे वातावरण तेजी से बदलना बंद हो जाएगा

ऐसा ही हुआ
लोग नदियां कुएं पोखरे साफ़ करने लगे
और जगह जगह पेड़ लगाने लगे

जिससे धरती का वातावरण फिर से बदलने लगा
अब फिर से बारिश होने लगी
किसान फिर से आसमान को देखते और बारिश के आने पर खुश होते

धरती सभी की खुशी देखकर फिर से सही होने लगी ।

समाप्त
16/6/2024
12:45 प्रातः
#PINTEREST
© ©मैं और मेरे अहसास