...

68 views

#जिंदगी जिंदा
जब अपनी कलम चलते-चलते रूक जाती हैं तो क्या हम लिखना छोड़ देते हैं नहीं ना हम कलम बदलते हैं और आगे लिखते हैं और नई शुरूआत फिर से करते हैं ठीक उसी तरह जब हमारी जिंदगी चलते-चलते रूक जाती हैं तो हमें अपनी जिंदगी खत्म नहीं करना चाहिए और न ही आत्महत्या करना चाहिए हमें एक नए कलम की भाँति अग्रोन्मुख होना चाहिए।
© Utsav Gupta (Mona)