...

28 views

पलायन पृष्ठ 2
अतः पलायन को परिभाषित करते समय इसे इस स्तर के मजदूरों तक सीमित रखना ही औचित्य पूर्ण होगा।
पलायन-क्यों
1. स्थानीय स्तर पर रोजगार का अभाव--
देश के बीमारू(BIMARU)राज्यो से मैकाले द्वारा स्थापित शिक्षा पद्धति नौकर पैदा करने तक ही सीमित रही।
मेधा रोजी -रोजगार की प्रतिस्पर्धा में विलीन हो गई।
आरक्षण एवं आरक्षण विरोधियों के दो गुट बन गए। राजनीति इसी का इस्तेमाल कर फली फूली।
जरा सोचिए आई ए एस के 1000 पदों के लिए साल दर साल करोड़ों जिंदगियां मानसिक अवसाद में ढके ली जा रही है।
यहां का समाज भी उन्हीं का महिमामंडन करने से बाज नहीं आ रहा।
काश मेधा का रंचिमात्र अंश भी एंटरप्रेन्योरशिप की ओर मोड़ने में हम सफल होते तो शायद यह पलायन रोकने का एक मुख्य कारण हो सकता था।
contd 3