...

5 views

strange story .. by Kabir ( trailer )
एक शुरुआत नए जीवन की मेरी कहानी में कर रहा हूं । आशा है पढ़ोगे तुम और जीवन का हिस्सा बन जाओगे । कहानी है एक ख्वाब की देखा था कभी जो हर किसी ने प्रेम में रहने वाले दो शक्श जो मिले थे साथ जीने के लिए ।

" ए इश्क तू यह बता क्यू हुए लोग दीवाने ? "

किरदार के बारे में :-

" नाम न , काम न जाने अभी कोई मेरा ,
परिंदा मेरी उम्मीदों का उड़ान भर रहा है ,
यह धरती पे चले और भागना सीखा ,
अब छलांग लगा मुझे आसमान में उड़ना है "।

नमस्कार दोस्तों मैं इस कहानी का मुख्य किरदार " नवीन कुमार " अपने बारे में बता रहा हूं , मुझे शायरी पड़ने और लिखने का थोड़ा बहुत शौंक है और अभी मैंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म की है और कुछ अलग करने के लिए प्रयास कर रहा हूं, क्युकी मुझे इस दुनिया से अलग दिखना है और अलग चलना है थोड़ा विचार भी अलग ही रखता हूं।
धीरे धीरे कहानी के माध्यम से मुझे जानो आप और आशा करता हूं मेरा किरदार पसंद करोगे ।।
धन्यवाद
नवीन कुमार
( कहानी का मुख्य किरदार)


© lafzbykabir