...

4 views

my first love
ये कहानी है मेरी जब मै 10वीं पास कर के 11 में आया था कॉलेज का पहला दिन था और मैंने क्लास में बैठा था वो क्लास में अनदर आई और मैंने उसे देखा वो बहुत डरी हुई थी ना किसी से जान पचन वो आके मेरे सामने के बैंच में बैठी 1 महीने बाद सब लोग घुल मिल गऐ सब मिलकर रहने लगे पर मेरा और उसका और मेरा घुलना मिलन नहीं हुआ था फिर हमारे क्लास का ग्रुप बनाया और फिर एक दिन मैंने उसे sms किया और पूछा की तुम मुझसे बात क्यू नहीं करती हो और मुझे देखा कर क्यू smile करती हो और जो मेरे मन में थी वो सारी बाते मैंने उसे बोल दिया और उसका reply आया कि मैं तुम्हें देखती हूं या मुझे smile आ जाती है मैंने कहा क्यू आती है smile वो बोली पता नहीं यार पर तुम बड़े cute लगते हो मुझे फिर मैंने उसे प्रपोज़ किया तो वो बोली नहीं यार हम फ्रेंड बन सकते है और तुम मेरे स्वीट फ्रेंड रहोगे मैंने कहा पर क्यू हम gf bf नही बन सकते वो बोली हम एक ही क्लास के हैं रिलेशनशिप मैं रहना मुझे पसंद नहीं है और फिर इसे दोस्ती खराब होती है मैंने कहा ठीक फिर 3 ,4 महीने लगातार बातचित करते रहे फिर एक दिन मैंने उसे फिर से पूछा क्या तुमहरा आज तक कोई bf नही है वो बोली मुझे bf बनाना अच्छा नहीं लगता है मैंने बोला कुछ भी बोलते क्या तुम वो बोली सच्ची फिर यूही चलता रहा फिर एक दिन उसकी बहन की शादी के लिए ने आमंत्रित दिया मैंने कहा कि मैं हल्दी मैं नहीं आपाऊगा और शादी मैं आऊगा हमारे दोस्त सब शादी मैं आने वाले थे क्यूकी वो उसकी मासी की लड़की की शादी थी इस लिए मैं हल्दी मैं नहीं गया था और हमारे सभी फ्रेंड भी नहीं गए वो अपने मासी के घर पर रहा करति थी उसका घर गाव मैं था फिर शादी के प्रोग्राम में वो इतना। busy थी कि वो मुझे sms भी करना भूल गई थी जब टाइम मिलता तबी बत करती थी फिर शादी वाले दिन मैं शादी में गया और फ्रेंड्स भी आए जब उसने मुझे देखा तब उसके चेहरे पर स्माइल आ गई थी शादी होने के बाद हम दोनों की बातचित बंद सी हो गई थी मैंने उसे पूछा भी था क्या हुआ तुम इतना क्यू बदल गई हो वो बोली मैं नहीं बदली हूं मैं पहली जैसी ही हूं और फिर दिन भर ऑनलाइन होके भी बात नहीं करती थी और रात मैं भी कभी कभी बात करति थी पहले मेरा sms नहीं किया तो पागल हो जाति थी और जब sms का जवाब नहीं दिया तो चिल्लती थी और आज वही मेरा sms पढ़ती है पर reply नहीं देते है पता न शादी मैं ऐसा क्या हुवा था कि उसे मुझसे बातचिट करना बंद कर दीया to be continue