"अर्थ"
मैं अक्सर देखती हूं आजकल लोगों के लिए 'आई लव यू' कहना कितना आसान हो गया है। लड़का हो या लड़की, बहुत ही आसानी से किसी को भी पसंद कर लेते हैं, किसी की तरफ अट्रैक्ट हो जाते हैं और मन ही मन चाहने लगते हैं।
मुझे आज भी याद है, 4 साल पहले जब मैं स्टूडेंट थी। 'धरा' कैसे अंबर को आहें भर के देखा करती थी। छुट्टी में बस के सारे बच्चे ग्राउंड में खड़े होकर दोस्तों से बातें करते पर 'धरा' बस में बैठकर 'अंबर' को ढूंढ़ा करतीं, जब दिख जाता तो उसे नज़र भर देखती रहती।
कैसे खड़ा है, कैसे अपने बालों को अपनी...