...

4 views

मिस रॉन्ग नंबर 19
#रॉन्गनंबर

~~~~ पार्ट 19 ~~~~

(जीत फोन आए लड़की की मदद के लिए निकलता है~~~~)

आखरी पल~~~~

उन आकृतियों के बिल्कुल सामने तथा उन पर्दो के आगे.. उसकी अपनी बैठने की जगह थी, बकायदा उसका बड़ासा आसन वगैरह रखा था, वहीं उसने उसका सारा साजो सामान ढंग से सजाकर रखा हुआ था । कमरे को देख कर आसानी से लगता था की यही इसका ऐसे खास कारनामों के लिए बनाया गया कमरा होना चाहिए...!
उन मोमबत्तियों के उजाले में सही पर, उसके लौट कर आने तक मैने उस स्थान का मुआयना पूरा कर लिया... ताकि बाद में मुझे छुटकारे में परेशानी न हो...!!

अब आगे ~~~~
...