...

5 views

समय से प्यार Part 1
रिया एक 17 साल की लड़की है वह 12th class मैं पढ़ती है रिया पढ़ाई में ज्यादा अच्छी नहीं है लेकिन उसे time travel की नोवेल्स पढ़ना बहुत पसंद है एक दिन वह अपने स्कूल में समय से प्यार नाम की नोबल पढ़ रही थी और पढ़ते-पढ़ते वही अपनी सीट पर सो गए उसकी अचानक से आंख खुली और उसने अपने चारों तरफ देखा तो उसके आसपास का माहौल बदला हुआ था रिया को लगा कि शायद वो कोई सपना देख रही है फिर उसने अपनी तरफ देखा तो उसके कपड़े पूरी तरह बदले हुए थे रिया को समझ नहीं आ रहा था कि वह उसका सपना है या वो सच में समय यात्रा करके पुराने समय में आ गई हैं रिया एक बहुत बड़े से महल में थी और उसके चारों तरफ नौकर थे उनमें से एक नौकरानी जिसका नाम तारा था वह रिया के पास आई और उसने रिया से कहा राजकुमारी आप ठीक हो रिया ने उस नौकरानी से कहा कौन हो तुम लोग और मैं यहां क्या कर रही हूं राजकुमारी आप कैसी बात कर रही हो, आप राजकुमारी इंदुमती हो
और कल आप की शादी है मेरी शादी पागल हो तुम लोग तुम लोगों ने मेरा kidnap किया है, और तुम लोग मेरी शादी कैसे करा सकते हो मैं तो अभी नाबालिक हूं अभी तो मैं सिर्फ 17 साल की हूं और अभी तो मेरी पढ़ाई पर पूरी नहीं हुई उसके बाद मुझे अपनी नौकरी भी करनी है और तुम लोगों को पता नहीं है इतनी कम उम्र में शादी कराना कानूनी जुर्म है कहीं यह लोग मेरी शादी किसी बुड्ढे राजा से तो नहीं करा रहे है 1 मिनट यह इंदुमती नाम तो शायद मैं अभी जो नोबल समय से प्यार पढ़ रही थी उसकी कहानी है क्या मैंने समय यात्रा की है या यह मेरा सपना है पर वो राजा तो बहुत गुस्से वाला है पता नहीं अब मेरा क्या होगा राजकुमारी आप ठीक हो, हां मैं ठीक हूं
अगर मैं इस कहानी के अंदर हू तो इसका मतलब राजा मेरे साथ प्यार का नाटक करके हमारे पूर्वजों का खजाने के बारे में जानकारी लेगा आने दो उस राजा को उसे तो मैं देखती हूं रिया से कैसे बचेगा, चलो तारा मुझे यह महल दिखाओ, आज रात कुमारी को क्या हो गया पता नहीं बहकी बहकी सी बातें कर रही हैं तुमने कुछ कहा तारा नहीं राजकुमारी कुछ भी नहीं चलिए राजकुमारी तारा यहां मेरी एक बड़ी बहन और मेरी सौतेली मां कहां है, राजकुमारी क्या हुआ आपको कुछ काम है नहीं मैं तो बस ऐसे ही पूछ रही थी मेरी बहन और मेरी सौतेली माँ मुझे मारना चाहती हैं वो तो अच्छा है मैंने यह पूरी कहानी पढ़ रखी है
इस कहानी के अनुसार,तो कल मेरी शादी वाले दिन मेरी सौतेली मां और मेरी बड़ी बहन दोनों मिलकर मेरे खाने में नशीली दवाई मिलाएंगे जिसकी वजह से राजा से मेरी शादी ना हो और मुझे सजा मिले मुझे सतर्क रहना होगा, हां पर यहां के राजा जो मेरे पिता है वो मुझ से बहुत प्यार करते हैं चलो जाने दो सबसे पहले तो मुझे अपनी जान बचानी होगी
क्योंकि इस कहानी के अनुसार मेरी शादी के 5 दिन बाद राजा के महल में कोई मुझे जहर देकर मार देता है और वो राजा की पत्नी थी
OMG यहां मेरे कितने दुश्मन हैं चलो कोई ना इस कहानी का अंत होना जरूरी है जब यह कहानी खत्म होगी तभी तो मैं अपनी दुनिया में वापस जा पाऊंगी,
चलिए राजकुमारी
सोने का समय हो गया है
पर अभी तो मैंने राज महल भी पूरा नहीं देखा
राजकुमारी आप तो यहां पर बड़ी हुई हो
आपको तो पता है यह महल कैसा है
और आपको देखने का इतना मन है तो कल देख लेना अभी चलिए
कल आपकी शादी है और आप दुल्हन हो
और आपको पूरी नींद लेना जरूरी है न जाने अब कब आराम करने का मौका मिलेगा
क्यों मुझे शादी के बाद कोई सोने नहीं देगा
नहीं राजकुमारी ऐसी बात नहीं है
इतनी सारी रस्में वगैरह होती हैं उसमें सोने का मौका कम मिलता है
वैसे भी अब आप राजकुमारी से रानी बनने वाली हो
चलो अब मुझे नींद आ रही है
चलिए राजकुमारी जी
अब तो बस सुबह का इंतजार है
उठ जाइए राजकुमारी सुबह हो गई
क्या सुबह हो गई क्या समय हो रहा है मुझे school जाने में देरी हो रही है
क्या स्कूल स्कूल क्या होता राजकुमारी
oh no मैं तो अब इस कहानी में हूं
हां आज मेरी शादी है
बताओ अभी तो मेरी उम्र 17 साल की ही हूं
वैसे तारा राजा की उम्र क्या है राजकुमारी जी
राजा जी की उम्र 19 साल की है इतनी कम उमर मैं वहे राजा कैसे बन गए
राजकुमारी जी वह बहुत बहादुर हैं
चलिए राजकुमार जी कुछ खा लीजिए
खिलाओ खिलाओ बकरे की भी कुर्बानी से पहले उसे बहुत खिलाते हैं यहां मुझे भी तो बकरा बना रहे हैं यह लोग
चलिए राजकुमारी जी
हां चलो, इतना सारा खाना और एक तरफ मेरी मां है daily वही बोरिंग नाश्ता बनाती है
यह लोग इतना सारा सोना क्यों पहनते हैं
मेरे तो हाथ पैरों में भी दर्द हो गया
बेटा इंदुमती अब आपकी तबीयत कैसी है
पिताजी अब मेरी तबीयत ठीक है
बेटी इंदुमती आज आप की शादी है
समय का कुछ पता नहीं
ऐसा लगता है कल ही की बात है मैं तुम्हें अपनी गोदी में खिलाता था ना जाने क्यों
बेटियां इतनी जल्दी बड़ी हो जाती हैं
पिताजी मुझे भी आपकी बहुत याद आएगी
पिताजी को जब मेरी इतनी ही परवाह है तो वह मेरी शादी क्यों कर रहे हैं
इंदुमती आपने कुछ कहा नही पिताजी कुछ
भी तो नहीं कहा
अच्छा जाओ तारा इंदुमती को ले जाओ
और इन्हें अच्छे से तैयार कर दो
अच्छा महाराज चलिए राजकुमारी
तारा इतने सारे आभूषण
राजकुमारी जी आज आप की शादी है
और वैसे भीअब आप रानी बनने वाली हो
तो वहां पर इतने सारे गहने पहनने पड़ेंगे
oh God मुझे इस कहानी को जल्दी खत्म करना होगा
राजकुमारी जी राजा जी आ गए हैं
चलिए राजकुमारी
राजकुमार संजय जी आपका इंतजार कर रहे होंगे
तारा यह राजकुमार तो बहुत सुंदर है
हां राजकुमारी जी इनकी खूबसूरती और बहादुरी के चर्चे तो पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है
आइए राजकुमारी जी मंडप पर बेड जाइए
यह विवाह संपन्न हुआ
चलो जल्दी शादी खत्म हो गई
तारा मेरी डोली कहां है
बहुत तुम्हें तो बहुत जल्दी हैं यहां से जाने की
oh no मैं तो भूल ही गई थी के मैं पुराने समय में हूं और यहां पर यह सब नहीं बोलते हैं
नहीं महारानी राजकुमारी जी थोड़ी सी तबीयत खराब है बस इसलिए वह यह सब कह रही हैं
कोई बात नहीं माँ
तारा एक बात बताओ हमें यह लोग अपने कंधों पर उठाकर डोली में क्यों ले जाते हैं
हम लोग भी तो घोड़ी पर जा सकते हैं जिस तरह राजा जा रहे हैं
नहीं राजकुमारी जी
यह सब स्त्रियों को शोभा नहीं देता
क्यों घोड़े स्त्रियों को बिठाने से मना कर देता है नहीं राजकुमारी जी
आप महल में जाकर राजा जी से ऐसे उल्टे सीधे सवाल मत करिएगा
वरना वो आपको सजा दे सकते हैं
अच्छा ठीक है नहीं करूंगी
राजकुमारी जी देखिए कितने सारे लोग आपके स्वागत में खड़े हैं
आइए राजकुमारी जी उतरी ये
आइए रानी जी आई ए राजा जी आप दोनों को आपकी शादी की शुभकामनाएं
शुक्रिया
चलिए रानी जी
राजा जी यह कमरा तो बहुत बड़ा और खूबसूरत है
राजा जी मुझे आपसे एक बात करनी है
हां चाहिए रानी इंदुमती
राजा जी मैंने एक मन्नत मांगी थी
कि अगर मेरी शादी आप से हो जाएगी
तो मैं 1 महीने तक राजा से फिजिकल नहीं होंगी
क्या ऐसी भी कोई मन्नत मांगता है
आप इतनी खूबसूरत और बहादुर हो तो आपके लिए कंपटीशन ज्यादा है
तो मन्नत भी तो ऐसे ही मांगी पड़ेगी
कोई नहीं इंदुमती आप सो जाइए
राजा जी फिर आप कहां सोएंगे
बेड पर और कहां
बेड पर तो मैं सो रही हूं
यह मन्नत आपकी है तो आपको ही देखना पड़ेगा आप कहा पर सोगी
यह राजा तो बड़ा बदतमीज है
वैसे भी मुझे तो पता है इसने मुझसे शादी तो खजाना कहां पर है इसके बारे में जानने के लिए किए हैं
कोई बात नहीं राजा जी
मै नीचे सो जाऊंगी......




© Ishamalik