...

5 views

मुश्किल राह 2
पिछली रचना 11 जनवरी 2023 उसमे आपने पढ़ा रंजन फिल्म बनाना चाहता पर कुछ अलग तरह की काफी समय तक कुछ समझ नहीं आ रहा था
फिर अलग तरह की मूवी बनाने की ठानी बिना हीरो हिरोइन की
फिल्म सुपरहिट होती

अब आगे

रंजन के साथ अब हर कोई मूवी बनाना चाहता
पर रंजन किसी नए के साथ मूवी बनाना चाहता था जो रंजन को जानते ना हो

आखिरकार रंजन को सफ़लता मिली
हॉलीवुड वालों के साथ बनाने के लिए

उन्होंने पूछा
Are your select hero heroine ?
No no i Don't Need hero heroine i do both roles
Are you sure ?
Yes fully sure and i Am movie writer also
Wow u have extraordinary person
Thanks

मूवी की शूटिंग शुरू हुई
मूवी बेस्ड थी एक पत्नी पर जो तकलीफ को भूलकर खुशी को बताती
अपनी इच्छा को भूल सी जाती और अपने पति की इच्छा को हमेशा मानती भले इच्छा हो या नहीं हो क्योंकि पत्नी चाहती पति उस पर ही ध्यान दे और घर का माहौल सही रहे
मूवी मे ये भी बताने की जो पुरुष या स्त्री अलग प्रकृति के होते उन्हें कोई समझता नहीं

मूवी मे कई मुद्दे उठाये गये
रंजन उस रोल को गहराई से जी रहा था
जिसका असर मूवी मे दिख रहा था

रंजन ने ये भी बताने की कोशिश की स्त्री दिन भर घर संभालती पुरुष कमाने जाता
काम दोनों करते फिर इगो क्यों बताते ?

स्त्री के हर महीने की तकलीफ भी मूवी मे बताई
यद्यपि मूवी मे सब कल्पनातीत थी पर मूवी अपनी बात पूर्ण रूपेण रखने मे कामयाब रहीं

मूवी सुपरहिट हुई
जिस जिस ने मूवी देखी
हर कोई भावुक हो गया
ये ही रंजन की सही मायने मे कमाई थी
जो किसी अवार्ड से भी बढ़कर थी
रंजन को बेस्ट female रोल के लिए अवार्ड मिला
बेस्ट ऐक्टिंग के लिए अवार्ड मिला
बेस्ट कहानी के लिए अवार्ड मिला

कोई किरदार ना होने के बावजूद फिल्म को कैसे आगे बढ़ाना है रंजन को अच्छी तरह पता था जिसका परिणाम ये हुआ फिल्म हिट हुई
रंजन को ऐसी फिल्म बनाकर लगता जैसे उसने वही जिंदगी जी हो ।

समाप्त
11/5/2024
11:08 रात्रि
© ©मैं और मेरे अहसास