...

8 views

चेहरे की हंसी....
चेहरे की हंसी दिखावटी नज़र आ रही है,
शायद किसी शख़्स के किरदार की लय बिगड़ती जा रही है,
अनबन बढ़ती जा रहीं हैं दोस्तों से भी
अब अपनों से भी बगावत़ सी हो रही है,
पहले ऐसा नहीं था जैसा हूं आजकल
मेरी कहानी कोई कहावत सी बनी जा रही है,
दूरी बढ़ती जा रही है मंज़िल से मेरी
चलते चलते भी थकावट सी हो रही है,
मेरी बातों में शब्दों की कमी भी कुछ ऐसे जैसे एक ख़ामोशी सी मुझमें बढ़ी जा रही है,
और मशवरे लेना-देना तो दूरी की बात है
अब किसी से करूं गुज़ारिश भी तो खैरात़ सी लगे जा रही है।
© Rajat