...

3 views

प्रणाम शहीदों को
यह देश है वीरों का,यहां का बच्चा-बच्चा वीर है,
यहां होता था जुल्म बहुत,जब धरती थी गुलाम है,
जब अंग्रेजों ने मारा लोगों को
जलैनवाला बाघ में,निकल पड़े कुछ वीर,
लेने बदला उन निरदोषों का,
मारा उस जर्नल को,पहुंचे फांसी पर
लटके हंसते-हंसते करते उन अंग्रेजों को धिक्कार वे,
भगत सिंघ,सुखदेव,राजगुरू नाम थे उन वीरों के,
हुए शहीद आज के दिन‌ करते प्रणाम उन शहीदों को।