...

5 views

सब वही है...!!!
बहुत कुछ बदला है जिंदगी में इतने सालों में,
बस तुम्हें देखते ही मेरा घबराना वहीं हैं और मेरे ज़हन में आई ढ़ेर सारी बातों को पल में भूल जाना वहीं हैं,
तुझसे बात करते वक़्त मेरा हिचकिचाना वहीं हैं,
किसी की ना सुननेवाला मैं, तुम्हारी हर बात को ख़ामोशी से सुनूं वो आदत वहीं हैं,
तुम्हारे कहें अल्फाजों पर मेरा भरोसा करना वहीं हैं,और तेरा मेरे जज्बातों से लिखीं इन बातों पर विश्वास ना करना भी वहीं है,
ज़रा से मज़ाक पर तेरा जवाब ना दे कर गुस्सा होना वहीं हैं, और तेरे जैसी खड़ूस से हर बार उतने ही respect से मेरा बात करना वहीं हैं,
लोगों की प्यार-व्यार की बचकानी बातों को नज़रंदाज़ कर तुझे खुद का अच्छा दोस्त बताना वहीं हैं।
© Rajat